फिरोजाबाद। थाना अराव क्षेत्र के कोरारा के समीप शनिवार की शाम दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई जिसमें उस पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। थाना जसराना क्षेत्र के गांव नगला उदी निवासी 22 वर्षीय रविकांत पुत्र राजकुमार शनिवार की शाम बाइक द्वारा कहीं जा रहा था। थाना अराव क्षेत्र के कोरारा के समीप पहुंचा ही था। तभी सामने से आ रहे तेज गति से बाइक सवारने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक सवार जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना देख लोगों का हुजूम मौके पर एकत्रित हो गया। इधर सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची तब तक दोनों ने दम तोड़ दिया। इधर घटना की जानकारी होते ही रविकांत के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जिनमें रविकांत के शव को देख कोहराम मच गया । पुलिस दोनों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है।