जसराना। कस्बा के एटा शिकोहाबाद मार्ग पर मौजूद बर्तन की दुकान के नीचे बने बेसमेंट से अचानक आग की लपटें निकलने लगी। आग की लपटों को देख वहां चीख पुकार मच गई। सूचना पर दुकान मालिक के साथ दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों की मदद से एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लोगों की सक्रियता के चलते कोई बड़ा नुकसान नहीं हो सका।
कस्बा जसराना के मुख्य चौराहे के पास जितेंद्र गुप्ता की आरके बर्तन भंडार के नाम से बर्तन की दुकान हैं। शनिवार की अलसुबह पास में ही महिलाएं गोवर्धन की पूजा कर रही थीं। बच्चे पटाखे चला रहे थे। इसी दौरान अचानक दुकान के नीचे बने बेसमेंट से धुंआ और आग की लपटें निकलने लगी। धुंआ निकलता देख लोगों ने दुकान मालिक को सूचना देने के साथ ही पुलिस को अवगत कराया। जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी अंजीश कुमार सिंह पुलिस फोर्स और दमकल की गाड़ी के साथ मौके आर पहुंचे।
दमकल कर्मियों ने लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। घटना को देखते हुए शिकोहाबाद से दमकल की एक गाड़ी और नगर पंचायत जसराना से पानी का टैंकर पहुंच गया। आग बुझने पर लोगों ने राहत की सांस ली। लोगों ने बताया कि पटाखों से निकली चिंगारी से बेसमेंट में रखे बोरा और गत्ते में आग लगी है। जितेंद्र गुप्ता ने कहा आग लगने से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। बेसमेंट में काफी सामान भरा हुआ था। थाना प्रभारी अंजीश कुमार सिंह ने कहा आग को बुझा दिया गया है। किसी प्रकार का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।