लाइनपार थाने से कुछ कदमों दूरी पर स्थित है पार्क
क्षेत्र में इलाका पुलिस की गश्त के नाम पर होती है खानापूर्ति
समय भास्कर,फिरोजाबाद। थाना लाइनपार क्षेत्र में एक दरोगा की बेटी ने पार्क में देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।लेबर कालोनी में लाइनपार थाने से कुछ कदमों दूरी पर स्थित दीन दयाल उपाध्याय पार्क में देर रात तीन बजे साक्षी यादव(20) पुत्री प्रमोद यादव ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पार्क में कई घंटे तक युवती का शव पेड़ पर लटका रहा। मंगलवार को सुबह पार्क में लोग टहलने गए तो युवती को लटका देख हैरत में पड़ गए।सुबह उसका शव लटका हुआ मिला है।
पेड़ पर युवती का शव लटकने का पता चलते ही वहां काफी लोग एकत्रित हो गए। थाना लाइनपार पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर अपने तरीके से मामले की तहकीकात की।पुलिस ने शव को अज्ञात के रूप में पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। बाद में उसकी पहचान साक्षी यादव पुत्री प्रमोद यादव के रूप में हुई।प्राथमिक जानकारी में पता चला है कि युवती कुछ दिनों से डिप्रेशन में रह रही थी।
पिता प्रमोद यादव पुलिस में उपनिरीक्षक के पद पर हैं। इस समय वह जनपद अलीगढ़ के लोढ़ा थाने में तैनात हैं। पता चलते ही परिवार के लोग अस्पताल पहुंच गए। जिसको भी घटना के बारे में पता चला वह अस्पताल पहुंच गया।
युवती के आत्महत्या करने का परिवार के लोग कोई भी कारण नहीं बता सके। वह खुद घटना को लेकर काफी हदप्रद हैं। बेटी के उठाए कदम को लेकर वह लोग कुछ भी कहने को तैयार नहीं थे।पुलिस के अनुसार, आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। परिजन से भी पूछताछ की जा रही है।