समय भास्कर,शिकोहाबाद। नगर पालिका परिषद के सभासदों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को नवागत एसडीएम से मिला। इस दौरान सभासदों ने नगर पालिका बोर्ड समिति बनाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।सभासदों का एक प्रतिनिधि मडंल सोमवार को एसडीएम अंकित वर्मा से मिला। प्रतिनिधि मंडल में शामिल सभासदों ने उपजिलाधिकारी को बोर्ड समिति बनाने के लिए एक ज्ञापन सौंपा।
सभासदों ने बताया कि नौ अक्टूबर 2024 को नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को बोर्ड समिति बनाने के लिए ज्ञापन दिया था,जिसमें अभी तक कोई कार्यवाही न होने की वजह से सभासदों ने उपजिलाधिकारी को बोर्ड समिति बनाने के लिए ज्ञापन दिया है। इसके बाद गगन कठेरिया वार्ड संख्या दो के सभासद प्रतिनिधि ने पालिका की अनियमिताओं के बारे में उपजिलाधिकारी को बताया। सभासदों ने जल्द बोर्ड समितियों का गठन कराने की मांग की। इस अवसर पर सभासद शिवम उर्फ अप्पू यादव,मोहित बंसल सभासद प्रतिनिधि,मोहित यादव,पंचम यादव,कमलेश यादव,विजय बहादुर राठौर,सनी यादव,हरिओम यादव,गौरव यादव,यतेंद्र यादव,अरविंद राजपूत,चंद्रशेखर सिंह,करन सिंह,मोहम्मद शमीम,सलीम मास्टर,रीटू गिहार आदि सभासद मौजूद रहे।