समय भास्कर,शिकोहाबाद। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद के तत्वाधान में द एशियन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वच्छ पर्यावरण और स्वस्थ जीवन के प्रति जनपद स्तरीय वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों ने मॉडल तैयार कर प्रदर्शनी में रखे। लोगों ने छात्र-छात्राओं द्वारा बनाये गये माडलों को देखा और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम विद्यालय के प्रबंधक राजेन्द्र यादव एवं जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आगरा मण्डल के क्षेत्रीय वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. देवेन्द्र शाह,जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अंकित कुमार,जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कृष्ण मोहन सिंह द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया । सभी अतिथियों ने सभी बाल वैज्ञानिकों के मॉडलों,पोस्टरो का अवलोकन किया। देवेन्द्र शाह ने सभी बाल वैज्ञानिकों की सराहना करते हुए अधिक से अधिक नवाचार को अग्रसर करने के लिए प्रेरित किया। समापन सत्र में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय, कृष्ण मोहन सिंह और अंकित कुमार ने सभी बाल वैज्ञानिकों के मॉडलों एवं पोस्टर की प्रशंसा करते हुए उत्साह बढ़ाया।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस विज्ञान प्रदर्शनी में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के कुल 118 छात्र. छात्राओं ने 59 मॉडल प्रस्तुत किए। जिसमें सन्तुलित आहार, प्रदूषण,वायु प्रदूषण,स्वच्छ भारत अभियान,स्वच्छता गाड़ी, जंक फूड आदि मॉडल प्रस्तुत किए। इसके साथ ही 161 विद्यार्थियों ने स्वच्छ पर्यावरण और स्वस्थ जीवन पर पोस्टर प्रस्तुत किए।
निर्णायक मंडल की भूमिका एवं व्याख्यानकर्ता का निर्वहन डॉ.आरके तेनगुरिया और मनोज कुलश्रेष्ठ ने किया। विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में प्रथम स्थान जय एवं तनिष्क, द्वितीय स्थान परी खान एवं तृतीय स्थान अंजली ने प्राप्त किया। विज्ञान पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चाहत,द्वितीय स्थान यश एवं तृतीय स्थान आराध्या ने प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को जिला विज्ञान क्लब की ओर से प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। संचालन अश्वनी कुमार जैन एवं आशुतोष वर्मा ने किया। सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्रबंधक राजेन्द्र यादव ने किया गया। कार्यक्रम में शिवनाथ,आरुषि,रेखा सिंह,रचना,दीप्ती,सुमित प्रताप सिंह,दुन्द्रसेन यादव,हरिओम,हिमांशु भारद्वाज,रईश खान,माधुरी सिंह,प्रतिभा सिंह एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।