-पीड़ित ने एक को पकड़ पुलिस के किया हवाले
समय भास्कर,फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक का मोबाइल फोन छीन लिया। युवक ने एक लुटेरे को पकड़ लिया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया।कौशल्या नगर निवासी सागर पुत्र जबर सिंह हाल में रहना नीरज यादव के मकान में किराए पर रहता है।वह रविवार की रात झीलों की पुलिया पर टहलने आया था।
इस दौरान एक बाइक उसके समीप आकर खड़ी हुई। बाइक पर तीन युवक सवार थे। वह सागर का मोबाइल फोन छीनने लगे। अचानक वारदात से सागर घबरा गया।उसने एक युवक को बाइक से नीचे खींच लिया। उन लोगों के बीच काफी मारापीटी हुई। तब तक बाइक सवार दोनों युवक उसका मोबाइल फोन लेकर भाग गए।सागर ने पकड़े गए लुटेरे को लोगों की मदद से थाने पहुंचाया। पकड़े गए अभियुक्त का नाम गुलशन पुत्र शेर सिंह बताया गया है। वह खेड़ा मोहल्ला का रहने वाला है। सागर ने गुलशन तथा उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस ने पकड़े गए गुलशन को जेल भेजा है। उसके दोनों साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।