समय भास्कर,फिरोजाबाद। अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा आकर्षक धूमधाम से रविवार की शाम नगर में निकाली गई। शोभायात्रा राजा पैलेस रसूलपुर से शुरू होकर इमामबाड़ा चौराहा,छोटा चौराहा,घंटाघर चौराहा,शास्त्री मार्केट,गंज चौराहा,कोटला रोड,अग्रसेन चौक होती हुई हनुमान रोड स्थित राजेंद्र विश्रामगृह पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा का अग्र समाज के लोगों के अलावा सामाजिक संस्थाओं द्वारा पुष्प वर्षा कर एवं महाराजा अग्रसेन की आरती उतार कर स्वागत किया। वही मुस्लिम क्षेत्र में भी मुस्लिम भाइयों ने शोभा यात्रा का स्वागत कर सद्भावना की मिसाल प्रस्तुत की।
शोभायात्रा के प्रारंभ में ऊंट पर सवार नगाड़े वादक और उनके पीछे घोड़े पर सवार युवक अग्र पताका एवं धार्मिक ध्वज लेकर चल रहे थे। शोभा यात्रा में सबसे आगे गणेश जी का डोला उसके पीछे ऊंट घोड़ा बैंड बाजे अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बाद हिरण्यकश्यप, राम रावण युद्ध, गंगा मैया, राधा कृष्ण की फूलों की होली, शिव परिवार शंकर गणेश, राधा कृष्ण का झूला, केला देवी, श्रीराम दरबार,खाटूश्याम की झांकियां चल रही थी। शोभायात्रा में वृंदावन मथुरा के कारीगरों द्वारा विद्युत एवं फूलों द्वारा सजाई गई। महाराजा अग्रसेन अपनी पत्नी महारानी माधवी के साथ विराजमान थे मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे महाराजा अग्रसेन के 18 पुत्र व पुत्रवधू की हवन करती हुई झांकियां आकर्षण का केंद्र रही।
शोभायात्रा में महापौर कामिनी राठौर, नगर विधायक मनीष असीजा,अजय अग्रवाल,अजीत अग्रवाल,विष्णु बंसल,मनोज बंसल,लल्ला,अजय अग्रवाल ताऊ,मनोज गोयल,पम्मी,बृजेश्वर प्रसाद बंसल,मोर मुकुट बंसल,भारतेंदु अग्रवाल राजू ,उदित गर्ग,अनुग्रह, गोपाल, शुभम गोयल, कृष्ण गोपाल मित्तल, हरिओम वर्मा,प्रमोद राजोरिया,आशीष दिवाकर, सत्यवीर गुप्ता, राजीव पालीवाल,पूर्व प्राचार्य जीके अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, शिव मोहन,विकास गोयल,गिरीश बंसल,बालकिशन,राकेश अग्रवाल,जानकी प्रसाद गर्ग, हरी बाबू आदि अग्र बंधु शोभा यात्रा में शामिल थे। इससे पूर्व प्रातः 8:बजे अग्रवाल धर्मशाला पर पंडित मुन्नालाल शास्त्री द्वारा हवन के साथ ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न कराया। आज अपराह्न 2 बजे से भोजन सेवा का कार्यक्रम भारतीय सनातन हिंदू राष्ट्र संघ द्वारा किया जाएगा।