फिरोजाबाद। किड्स कॉर्नर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बस चालक वह एक छात्र के साथ गुरुवार को सुहाग नगर निवासी एक छात्रा के पिता ने मारपीट कर दी। छात्र को उठाकर शीशे पर पटक दिया। घटना की थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।किड्स कॉर्नर स्कूल में शिवांश केसरवानी पढ़ता है। वह बस से स्कूल आता जाता है। वह बुधवार को बस में सवार होकर घर जा रहा था। उसका पर सुहाग नगर निवासी एक छात्र की बेग से लग गया। इसको लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हो गई।
छात्रा ने घर पर अपने पिता को सारी बात बताई। बेटी की बात सुन राजपाल गुस्से में आ गया। बस गुरुवार को छात्र को लेने उसके घर गई तो छात्र के पिता ने बस में घुसकर छात्र शिवांश के साथ मारपीट कर दी। आरोप है उसे उठाकर शीशे पर फेंक दिया।चालक ने मारपीट का विरोध किया तो उसके साथ भी जमकर मारपीट की। चालक ने स्कूल पहुंचकर प्रबंध समिति से घटना के बारे में बताया।चालक शिवम कश्यप निवासी शंकरपुरी थाना शिकोहाबाद की तहरीर पर छात्र के पिता राजपाल सिंह यादव सेक्टर नंबर 4 सुहाग नगर के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।