मीरा-भाईंदर में होगा विकास

पंकज दूबे/मीरा-भाईंदर। शनिवार को परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने मीरा-भाईंदर शहर के लिए कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की घोषणा की। इन योजनाओं में शहर में एक आधुनिक आरटीओ सेंटर की स्थापना, ST बस डिपो का विकास और सागरीय क्षेत्र के मत्स उद्योग से जुड़े लोगों के लिए विशेष कार्यक्षेत्र का निर्माण शामिल है। शहर में पार्किंग प्लाजा का भी निर्माण होगा जहां नागरिकों के लिए स्टेशन के पास में पे एंड पार्क सुविधा उपलब्ध रहेगी ।

सरनाईक ने कहां की ST की जगह लगभग 40000 मीटर से ज्यादा है, इसमे से 7400 मीटर के जगह मे 80000 फुट की जगह को उपयोग मे लाकर इसका आधा हिस्सा महानगर पालिका को दिया जाएगा, जबकि आधे हिस्से 40000 फुट मे मत्स उद्योग से जुड़े लोगों को दिया जायेगा, और इसकी लागत 136 करोड़ होगी ।

शहर मे आरटीओ के लिए 9700 मीटर की जगह जिला कलेक्टर से मिली है ऐसी जानकारी सरनाईक ने दी, आरटीओ को भी अत्याधुनिक तरीके से बनाया जाएगा, शहर के लोगो को आरटीओ काम के लिए ठाणे में जाने की जरूरत नहीं होगी |

मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से शहर में न केवल परिवहन सेवाओं में सुधार होगा, बल्कि मत्स पालन से जुड़े लोगों को भी एक व्यवस्थित और सुविधाजनक स्थान मिलेगा। इन कदमों से मीरा-भाईंदर के आर्थिक और सामाजिक ढांचे में भी सुधार होने की उम्मीद है। उम्मीद जताई जा रही है कि इन योजनाओं के जरिए शहर में विकास को गति मिलेगी और नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्राप्त होगी।

Share.
Exit mobile version