दसवीं पास भी नहीं है ठगी करने वाली महिला
समय भास्कर,फिरोजाबाद। मुकदमा लड़ने के नाम पर लेबर कॉलोनी निवासी एक महिला ने वकील बनकर युवती से 15 हजार रुपए ठग लिए।ठगी करने वाली महिला दसवीं पास भी नहीं है।मामला थाना लाइनपार क्षेत्र की लेबर कॉलोनी का है।पीड़िता ने फर्जी वकील के खिलाफ एसएसपी को शिकायती पत्र भेजा है।पीड़िता अर्शी खानन पुत्री कदीर खान ने एसएसपी को भेजे शिकायती पत्र में कहां कि एक मामले में पैरवी करने के लिए उन्हें एक वकील की जरूरत थी। लेबर कॉलोनी की ही एक महिला अलीशा कुरैशी पुत्री साबिर 4 महीने पहले काला कोट पहने वकील की वेशभूषा में मिली थी।
अलीशा कुरैशी ने पीड़िता से कहा कि मैं तुम्हारा मुकदमा लड़ लूंगी,सिविल कोर्ट दबरई में अधिवक्ता हूं। सी ब्लॉक दबरई पर मेरी सीट है। लेबर कॉलोनी स्थित मेरे ऑफिस में मिल लेना।बहुत केस जीतकर मैंने लोगों को न्याय दिलाया है। 29.9.24 को करीब 7 बजे पीड़िता अर्शी, अलीशा के ऑफिस में उनसे मिलने पहुंची। वह अपने ऑफिस में बैठी हुई थी। अलीशा ने पीड़िता को अपना एडवोकेट वाला विजिटिंग कार्ड दिखाकर यह एहसास दिलाया कि वह वकील है। उन्होंने पीड़िता को अपने दो विजिटिंग कार्ड दे दिए।
उक्त फर्जी वकील ने 20 हजार रुपए लेकर आने पर उनके मुकदमे की पैरवी करने को कहा। पीड़िता ने 2 सितंबर को अलीशा को 15 हजार रुपए दे दिए। इसके बाद फर्जी अधिवक्ता ने 30 खाली कागजों पर उनके हस्ताक्षर कर लिए। तकरीबन 4 महीने बीत जाने के बाद भी पीड़िता अर्शी की कोई कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी। कोई काम न होने पर उन्होंने रुपए लौटाने को कहा फर्जी महिला वकील टालमटोल करने लगी।
बाद में पता चला कि उक्त महिला अलीशा कुरैशी वकील नहीं है। वह वकील बनकर लोगों से ठगी करती है। वह दसवीं पास भी नहीं है। मंगलवार को पीड़िता रुपया का तकादा और कागजात मांगने अलीशा के पास गई, तो उन्होंने 1 लाख रुपए मांगते हुए कहा कि रुपए नहीं मिलने पर वह हस्ताक्षर किए गए कागजातों का दुरुपयोग कर उन्हें झूठे मामले में फंसा देगी।पीड़िता ने एसएसपी को भेजें प्रार्थना पत्र में वकील बनकर लोगों से ठगी करने वाली महिला अलीशा कुरैशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।