समय भास्कर, जसराना। तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी पारस मौर्य की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में आई 18 शिकायतों में से तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। अन्य शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता के आधार पर निस्तारित करने का निर्देश देते हुए सौंपा गया।

संपूर्ण समाधान दिवस में सलेमपुर खुटियाना निवासी अजीत कुमार ने रास्ते में हो रहे अवैध निर्माण की शिकायत दर्ज करा उसे हटवाने का प्रार्थना पत्र दिया। वही आपुर के मनोज कुमार एवं अन्य लोगों ने एसडीएम को पुलिस की मौजूदगी में खेत की मेड बंदी कराए जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। एका निवासी छोटेलाल ने फर्जी बैनामा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को निर्देशित करने का प्रार्थना पत्र दिया। संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम पारसनाथ मौर्या के साथ क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह, तहसीलदार लालता प्रसाद एवं अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों ने लोगों की शिकायतों को सुना।

Share.
Exit mobile version