शैलेंद्र पांडे/ मीरा भायंदर – भारतीय जनता पार्टी मीरा भाईंदर शहर जिला द्वारा महाविकास आघाड़ी के व्यक्तव्यों और राजनीतीकरण के खिलाफ रोष व्यक्त करने के लिए आंदोलन किया।छत्रपति शिवाजी महाराज की 35 फुट की प्रतिमा 26 अगस्त को गिर गई थी। प्रधानमंत्री ने चार दिसंबर, 2023 को नौसेना दिवस के अवसर पर इस प्रतिमा का अनावरण किया था।

शहर जिला के अध्यक्ष किशोर शर्मा जी के नेतृत्व में बहुत सारे कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे इसमें महिला मोर्चा अध्यक्ष अनीता पाटिल, महामंत्री राखी शेंदरे ,वनिता बने ,मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र चांडक ,दीप भट्ट ,रथिन दत्ता ,संजय वोरा ,अनिल ताटे ,सहित युवा मोर्चा के जिला महामंत्री विशाल पाटिल उपाध्यक्ष और प्रशांत विधाते ,मंगेश मूले, मयंक गुप्ता , धारित शाह सहित युवा मोर्चा के सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

नरेंद्र मेहता ने अपने संबोधन में महाविकास विकास आघाड़ी को घेरते हुए कहा की विपक्षी इस मुद्दे पर रोटी सेंक कर इसका राजनीतिकरण कर रहे हैं यह नेता तब सोते रहते हैं जब महाराज के विशाल गढ़ पर अतिक्रमण होता है ,शरद पवार हंसते हुए रायगढ़ की सीढ़ी पर चढ़ते हुए कहते हैं कि मैं ४० साल बाद यहाँ पर आ रहा हूँ ,मावल में शिव भक्तों पर गोलिया किसने चलवाई और किसके आदेश पर चलायी गई ऐसी कई सारी चीज़ें इनके दोहरे चरित्र को दर्शाती हैहमारी अटूट श्रद्धा ,आदरऔर प्रेम छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रति है हमारे लिए महाराज हमेशा से पूजनीय रहे हैं हमें यह किसी को साबित करने की आवश्यकता नहीं है

जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा ने इस मुद्दे पर कहा जो भी महाराज के इस पुतले के ढहने में दोषी है इन सभी पर कड़क क़ानूनी कार्यवाही होने चाहिए ऐसी पार्टी की तरफ़ से हमारी माँग है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा इस मुद्दे पर अपनी श्रद्धा और आदर दर्शाते हुए शिव भक्तों से माफ़ी माँगने के बाद भी अब महाविकास आघाड़ी इस मुद्दे पर विशुद्ध राजनीति करते हुए जनता की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है यह बहुत ही शर्मनाक है महाराष्ट्र की जनता ऐसी ओछी राजनीति करने वालों को कभी भी माफ़ नहीं करेगी ।

Share.
Exit mobile version