-सरप्लस शिक्षकों द्वारा दर्ज करायी गयी आपत्तियों के निस्तारण हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत हुई बैठक 
समय भास्कर,फिरोजाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद के अन्तर्गत संचालित परिषदीय विद्यालयों के समायोजन हेतु सरप्लस शिक्षकों द्वारा दर्ज करायी गयी आपत्तियों के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गठित जनपदीय समिति की बैठक आहूत की गयी,जिसमें उपाध्यक्ष के रूप में मुख्य विकास अधिकारी एवं सदस्य उप शिक्षा निदेशक,प्राचार्य,डायट व वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा तथा सदस्य सचिव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में सरप्लस शिक्षकों द्वारा प्राप्त कुल 78 आपत्तियों में से शासनादेश के अनुरूप पाई गई। बैठक में आपत्तियों को स्वीकार करने एवं शासनादेश के विपरीत प्राप्त होने वाली आपत्तियों को अस्वीकार करते हुए निस्तारण की कार्यवाही किये जाने के निर्देश प्रदान किये गये।
इसके पश्चात् जिलाधिकारी रमेश रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने सिविल लाइन दबरई पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं नवनिर्मित उच्चीकृत बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय विद्यालय में समस्त स्टाफ उपस्थित मिला। विद्यालय में पंजीकृत 100 छात्राओं के सापेक्ष 92 छात्राएं उपस्थित पायी गयीं। निरीक्षण के समय छात्राएं दोपहर का भोजन करती हुई पायी गयी। छात्राओं को निर्धारित मेन्यू के अनुसार भोजन का वितरण किया गया। उन्होने छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति,रसोई घर की साफ-सफाई सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए। उन्होने केजी०बीवी० में स्थापित कम्प्यूटर लैब,छात्राओं के शयन कक्ष का भी निरीक्षण किया,जिसकी व्यवस्थाएं संतोषजनक पायी गयी।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा छात्राओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए चॉकलेट का वितरण किया गया। बार्डेन से छात्राओं को दी जाने वाली दैनिक सामग्री के सम्बन्ध में जानकारी की गयी। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने नवीन निर्मित उच्चीकृत बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया तथा बालिकाओं हेतु आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए छात्रावास संचालित कराये जाने के निर्देश प्रदान किये। बालिकाओं हेतु जेम पोर्टल के माध्यम से फर्म द्वारा उपलब्ध कराये गये नमूने फर्नीचर में बेड,डाइनिंग टेबल, डाइनिंग बेंच,डेस्क बैंच,एलईडी टीवी,म्यूजिक सिस्टम,फिज,आरओ वाटर कूलर,बच्चों के भोजन हेतु बर्तन व स्पोर्ट्स किट आदि का सत्यापन किया गया।
Share.
Exit mobile version