समय भास्कर,फिरोजाबाद। शनिवार की दोपहर हुई बारिश के दौरान नगर का कोना कोना जलमग्न हो गया। ऐसा लग रहा था कि नगर टापू बन गया है। राहगीरों को गंदे पानी के मध्य होकर गुजरने को मजबूर होना पड़ा। यही नहीं दोपहिया तीन पहिया वाहन पानी के मध्य पहुंचकर बंद हो गए।
शनिवार की दोपहर लगातार करीब 2 घंटे तक हुई झमाझम बारिश ने नगर निगम की वर्षा पूर्व नाले नालियों की सफाई करने की पोल खोल दी। नगर का कोई क्षेत्र ऐसा अछूता नहीं बचा जहां की सड़कें वर्षा के पानी से भरी ना हो। यहां तक की औरों की सफाई करने वाली नगर निगम भी अछूती नहीं रही। उसमें भी वर्षा का पानी भर गया जिससे कर्मचारियों को आने जाने में मुसीबतों का सामना करना पड़ा। नगर के निचले इलाकों का हाल तो बेहाल था। जहां वर्षा का पानी मकानों में प्रवेश कर गया जिससे वहां के बाशिंदे बचाव के लिए कमरों में पहुंच गए।
 शनिवार को हुई तेज बारिश का पानी सुहाग नगर सर्विस रोड जिला अस्पताल परिसर स्टेशन रोड, चंदवार गेट के अलावा बस स्टैंड घनी आबादी वाले क्षेत्रों में पुरानी भर गया। सड़कों ने एक नाले का रूप धारण कर लिया राहगीर गंदे पानी से निकलने को मजबूर हो गए। लोगों में चर्चा थी यह कैसी स्मार्ट सिटी है जहां कुछ ही घंटों की बारिश ने सड़कें पानी से लबालब हो जाती हैं। यही नहीं नगर में जहां-जहां सड़क और फुटपाथ का निर्माण कार्य चल रहा है। वहां की गई खुदाई के कारण पानी भर गया है जिससे जिससे दुकानों पर सामान खरीदने आने जाने वालों को मुसीबत का सामना करना पड़ा।
वही फुटपाथ पर सामान बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले दुकानदारों का तो हाल बेहाल था ।वह सामान समेटत नजर आए कुल मिलाकर कुल मिलाकर स्थिति यह थी नगर का कोई कोना ऐसा नहीं बचा था जहां सड़कों का पनीजमा ना हो। वही बारिश के दौरान विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई जिसके फलस्वरूप लोग उमस भरी गर्मी में परेशान होते नजर आए। बारिश बंद होने के बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चालू हो गई।
Share.
Exit mobile version