समय भास्कर,जयपुर। राजस्थान सरकारी जांच एजेंसी एसीबी ने परिवर्तन निदेशालय के एक अफसर और बाबू को 15 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।जांच एजेंसी का आरोप है कि बिचौलिए के जरिए ईडी अधिकारी ने 15 लाख की रिश्वत मांगी थी।बीते दिनों परिवर्तन निदेशालय ने राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के ठिकानों पर छापेमारी की थी,वही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत से FERA से जुड़े मामले में पूछताछ की थी।

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी के मुताबिक, एसीबी जयपुर नगर तृतीय इकाई को परवादी द्वारा शिकायत की गई थी चिटफंड से जुड़े एक मामले को बंद करने और संपत्ति कुर्क नहीं करने और गिरफ्तारी से बचाने के एवज में पीओ नवल किशोर मीणा के द्वारा 17 लाख रुपए रिश्वत मांगी गई थी। जिसके बाद परिवर्तन अधिfकारी नवल किशोर मीणा और उनके सहयोगी बाबूलाल मीणा को खैरथल तिजारा जिले के मुंडावर में परवादी से 15 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। बताते चलें कि अधिकारी को आय से अधिक संपत्ति के मामले में ट्रैप किया था इसके बाद उससे जुड़ी जगह पर छापेमारी की गई।

Share.
Exit mobile version