Cinema70mm – मीना कुमारी भारतीय सिनेमा की एक शानदार अभिनेत्री थी। लोग उनको हिंदी फिल्म जगत की ‘ट्रेजेडी क्वीन’ के नाम से भी बुलाते थे । अभिनेत्री मीना कुमारी को जिंदगी में प्यार तो बहुत मिला , लेकिन जब वो प्यार चला गया तो ऐसा लगा की मानो जिंदगी रूठ गई हो । इस बेवफाई के चलते ट्रेजेडी क्वीन मीना कुमारी ने अपनी जिंदगी को शराब के हवाले कर दिया

मीना कुमारी उन अभिनेत्रियों में से एक थी जिनको सब कुछ मिला , मगर जो प्यार मिला वो टिक न सका । बॉलीवुड की अधूरी प्रेम कहानियों की बात चलती है तो उनमें मीना कुमारी का नाम भी शुमार होता है।

मीना कुमारी की ऐसी ही एक अधूरी प्रेम कहानी थी जो फिल्म इंडस्ट्री में काफी चर्चा में रही थी। वो थी एक्टर धर्मेंद्र के साथ उनकी प्रेम कहानी। इस कहानी से जुड़े तमाम किस्से न जाने फ़िल्मी किताबों और चर्चाओं के जरिए फिल्मी गलियारों में गूंजते रहे हैं।

मीना कुमारी के बारे में बात करें तो कमाल की खूबसूरती, शोख अदाओं और बेहतरीन अभिनय से सभी को अपना दीवाना बनाने वाली अभिनेत्री को अधूरे प्यार का दर्द उनकी आखिरी सांस तक रहा ।

एक बेहद पुराने इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने मीना कुमारी के साथ अपने रिश्ते को लेकर कहा था, “मैं मीना कुमारी का बहुत बड़ा फैन था। उन्हें देखते रहना मुझे अच्छा लगता था। अगर आप फैन और स्टार के रिश्ते को मोहब्बत का नाम देना चाहते हैं, तो मैं इसमें क्या कह सकता हूं।”

बताते है की जब धर्मेंद्र ने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ली, तब मीना कुमारी बहुत बड़ा नाम थीं। दोनों ने साथ में कुछ फिल्मों में काम किया।जिस वक्त धर्मेंद्र, मीना कुमारी की लाइफ में आए, उसे वक्त मीना कुमारी का जीवन कई उतार-चढ़ाव से गुजर रहा था। धर्मेंद्र के के रूप में मीना को एक भावनात्मक सहारा मिला, जिसके कंधे पर सर रखकर वह अच्छा महसूस करती थीं।

आपको बता दें की , मीना कुमारी ने निर्देशक और लेखक कमाल अमरोही से गुपचुप शादी की थी।लेकिन मीना कुमारी को पता नहीं था की उनकी शादी उनके जीवन में तूफ़ान ला दे गी। कमाल की बंदिशों ने मीना कुमारी को तोड़ कर रख दिया। और करीब एक साल तक साथ रहने के बाद जब मीना उनसे अलग हो गईं, तभी धर्मेंद्र की उनकी लाइफ आये । दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे, मगर कभी खुल कर यह बात कबूल नहीं कर सके।

धर्मेंद्र और मीना कुमारी के रिश्ते का जिक्र फिल्मों से जुड़ी किताबों में भी किया गया है। ट्रिब्यून वेबसाइट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मेंद्र को कमाल अमरोही की फिल्म पाकीजा से मीना के साथ उनके संबंधों के चलते निकाल दिया गया था। उन्हें राज कुमार वाला किरदार करना था। इसके बारे में जब धर्मेंद्र से पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि लोग उनसे जलते हैं।

ऐसा बताया जाता है की मीना कुमारी के साथ काम कर चुके दादा मुनि अशोक कुमार से मीना कुमारी हालत देखी नहीं जाती थी। जब अशोक कुमार, मीना कुमारी के लिए दवाइयां लेकर गए थे, तो उन्होंने दवा लेने से इनकार कर दिया था। फिल्म ‘पाकीजा’ की रिलीज के तीन हफ्ते बाद, मीना कुमारी गंभीर रूप से बीमार हो गईं। लंबी बीमारी के बाद 31 मार्च, 1972 को मीना कुमारी ने दुनिया को अलविदा कह दिया।

धर्मेंद्र और मीना कुमार की जोड़ी पहली बार 1964 की फिल्म ‘मैं भी लड़की हूं’ में साथ आई थी। इसके बाद पूर्णिमां, काजल, फूल और पत्थर, मंझली दीदी, चंदन का पालना और बहारों की मंजिल में दोनों ने साथ काम किया। बहारों की मंजिल, धर्मेंद्र और मीना कुमारी की आखिरी फिल्म थी।

Share.
Exit mobile version