सिनेमा 70 mm मुंबई। प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की जोड़ी फिर से धमाल मचाने आ रही है। हॉरर-कॉमेडी भूत बंगला की रिलीज़ की तारीखों का ऐलान होगया है। फिल्म निर्माताओं द्वारा इसका पोस्टर जारी किया गया है। यह फिल्म 2 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग 10 दिसम्बर 2024 से शुरू हो गई है।
हॉरर-कॉमेडी के किंग डायरेक्टर प्रियदर्शन और एक्टर अक्षय कुमार की जोड़ी 14 साल बाद भूत बंगला के लिए फिर से साथ आ रही है। इस जोड़ी ने पहले भी हमें कई शानदार फिल्में दी हैं, प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बन रही भूत बंगला को शोभा कपूर, एकता आर कपूर और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस, केप ऑफ गुड फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म के को-प्रोड्यूसर फारा शेख और वेदांत बाली हैं। कहानी आकाश ए कौशिक ने लिखी है, और स्क्रीनप्ले रोहन शंकर, अबिलाष नायर और प्रियदर्शन ने मिलकर तैयार किया है। डायलॉग्स रोहन शंकर ने लिखे हैं।