पंकज दुबे/मीरा-भाईंदर
भाजपा नेता एडवोकेट रवि व्यास ने महानगरपालिका के आयुक्त और प्रशासक संजय काटकर को पत्र के माध्यम से निवेदन किया है कि, पालिका अधिन सभी सभागृह हाल को शहर के नागरिकों के लिए खोला जाये |
उन्होंने कहा कि मीरा-भाईंदर शहर में स्वर्गीय प्रमोद महाजन  हाल, श्री अप्पा साहेब धर्माधिकारी हॉल, मीना ताई बालासाहेब ठाकरे हॉल और अन्य सभागृह हाल है, जिन्हे करोड़ों रूपये खर्च करके बनाया गया है, अब यह कोरोना काल से ही शहर के नागरिकों के लिए बंद है, अगर यह सभी हॉल पुनः चालू होते हैं तो इस जगहों पर सांस्कृतिक, सामजिक और विवाह जैसे समारोह हो सकते है, जैसा पहले होता था |
रवि व्यास ने कहा कि  कुछ सभागृह हाल ऐसे हैं जो कानूनी प्रक्रिया की वजह से बंद पड़े हैं, इन पर भी महानगरपालिका का ध्यान नहीं है, जिसकी वजह से मीरा भयंदर के सभी नागरिकों को सुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है |
उन्होंने पत्र के माध्यम से संजय काटकर से निवेदन किया की है कि वह इस मामले में संज्ञान ले और संबंधित विभाग को सूचना देकर शहर के आम लोगों के लिए उचित दर से इन सभी सभागृह हॉल को फिर से कार्यशील करे |
Share.
Exit mobile version