-डाबर के टैंकर में छिपा कर ले जाया जा रहा था एक करोड़ की कीमत का गांजा
शिकोहाबाद। उड़ीसा से अवैध रूप से तस्करी कर डाबर के टैंकर में छिपा कर लाया जा रहा पौने दो कुंतल गांजा नेशनल हाईवे नंबर दो पर आरौंज के समीप एएनटीएफ ऑपरेशन यूनिट आगरा और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पकड़ा है। जिसकी बाजारू कीमत एक करोड़ रुपये के करीब बताई जा रही है। पुलिस ने तीन सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 175 किलो ग्राम हाई क्वालिटी गांजा, एक टैंकर और 3300 रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने पकड़े गये आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस दौरान गैंग का सरगना भागने में सफल रहा।
एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने मीडिया को पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित को एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट आगरा की टीम ने अंतर्राज्यीय अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्कर के बारे में जानकारी दी। एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से स्थानीय टीम को एएनटीएफ की मदद के लिए रवाना होने के निर्देश दिये।टैंकर का पीछा करते आ रही एएनटीएफ की टीम और स्थानीय थाना पुलिस की टीम ने आरौंज की पुलिया के समीप बैरियर लगा कर चेकिंग शुरू कर दी। जब तक तस्कर कुछ समझ पाते, टैंकर को रुकवा कर उन्हें हिरासत में ले लिया। चेकिंग के दौरान डाबर के टैंकर के अंदर एक कुंतल 75 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर लगभग एक करोड़ रुपये के करीब बताई जा रही है। आरोपितों के कब्जे से चार मोबाइल फोन,एक टाटा ट्रक (टैंकर) व 3300 रुपये बरामद किये हैं। पुलिस ने पकड़े गये आरोपितों के नाम जितेन्द्र उर्फ जीतू निवासी बराखुर चिकसाना भरतपुर राजस्थान, अर्जुन निवासी लधौली थाना इगलास इलीगढ और धर्मेन्द्र निवासी सैदपुर कासिमपुर थाना बल्देव मथुरा बताया है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।
एसपी ग्रामीण ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए तस्करों ने बताया कि वह उड़ीसा से सस्ते रेट में गांजा खरीदकर अलीगढ़,मथुरा,एनसीआर व अन्य जनपदों में 5 गुना मंहगे रेट पर बेचते हैं। तस्करों का गैंग कम कीमत पर लाकर उच्चस्तरीय कीमत पर विक्रय कर युवापीढी को बना रहे थे नशे का आदी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से संयुक्त रुप से व अलग.अलग पूछताछ की गयी। इस पर उन्होंने बताया कि हम सभी लोगों का एक ग्रुप है, जिसका लीडर नरेन्द्र उर्फ छोटू निवासी लोहरा अवैरनी थाना बल्देव मथुरा है। यह ट्रक नरेन्द्र ने अपने परचित से गुड्डू चौधरी के माध्यम से एग्रीमेन्ट पर ले रखा है। नरेन्द्र का परिचित व्यक्ति जो अंगुल अडीसा का रहने वाला है, उसी ने हमको यह गांजा अंगुल से लदवाया है। इससे पहले करीब एक माह पूर्व भी ढाई कुन्तल गांजा लेकर आये थे। हम लोग काफी समय से उड़ीसा से गांजा लाकर आगरा मथुरा आदि क्षेत्र में बेचने का काम कर रहे हैं । हम लोग आपस में बातचीत फोन और व्हाट्सएप से करते हैं तथा पैसे का आदान.प्रदान नगद एवं यूपीआई के माध्यम से होता है । गिरफ्तार करने वाली टीम निरीक्षक प्रदीप कुमार प्रभारी निरीक्षक शिकोहाबाद,निरीक्षक हरवेन्द्र मिश्रा एएनटीएफ यूनिट आगरा जोन आगरा,उपनिरीक्षक गौरव शर्मा एएनटीएफ यूनिट आगरा जोन आगरा,उपनिरीक्षक चमन कुमार शर्मा थाना शिकोहाबाद, उपनिरीक्षक रजत तोमर, उपनिरीक्षक नवीन कुमार,उपनिरीक्षक अरविन्द सिंह सहित कांस्टेबिल आदि मौजूद रहे।