सिनेमा 70mm मुंबई। फिल्म ‘गो गोवा गॉन’ तो याद ही होगी ! इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस तो आप जानते ही होंगे। राज और डी.के. द्वारा निर्देशित ज़ोंबी एक्शन-कॉमेडी फिल्म के गाने उस समय बहुत पॉपुलर हुए थे। इस फिल्म को 11 साल हो चुके हैं। इस अवसर पर संगीत निर्देशक सचिन जिगर ने इस फिल्म में दिए गए संगीत के बारे में बात की। फिल्म के गाने बाबाजी की बूटी,’ ‘स्लोली स्लोली,’ ‘खून चूस ले’ जैसे गाने शामिल थे।

‘बाबाजी की बूटी’ गाना बनाने के समय को याद करते हुए, सचिन-जिगर ने बताया कि “हमें तीन कलाकार कुणाल खेमू, वीर दास और आनंद तिवारी दिए गए और इस डोप गीत, ‘बाबाजी की बूटी’ को बनाने के लिए कहा गया । गाने की शुरुआत में शुरुआती कफ से लेकर ‘बूओउटी’ की मदकी तक, गाना बीच-बीच में अपनी लय बदलता रहता है और यही इसे अनोखा बनाता है। फिल्म के गाने बनाने में हमें बहुत मजा आया और यह देखना बहुत अच्छा है कि आज तक इसे कितना पसंद किया जा रहा है।”

 

Share.
Exit mobile version