Cinema 70mm . ग़दर एक प्रेम कथा ,अपने के बाद निर्देशक अनिल शर्मा पारिवारिक रिश्तो पर आधारित फिल्म वनवास ले कर आ रहें हैं। वनवास फिल्म का ट्रेलर लॉच हो गया है। दर्शकों को ट्रेलर पसंद आ रहा है । ट्रेलर में एक इमोशनल कहानी देखने को मिलती है जो इंसानी रिश्तों के उतार चढ़ाव को दिखाती है। वनवास के ट्रेलर लॉन्च पर नाना पाटेकर के साथ उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर । इस फिल्म में नाना पाटेकर ने गाना गाया है। नाना पाटेकर ने मंच पर सिंगर शान के साथ गाना गाया। परफॉर्मेंस के दौरान शान ने बताया कि नाना पाटेकर ने फिल्म के लिए एक गाना भी गाया है।
फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट, प्रोड्यूस और लिखा है। ये फैमिली के कॉन्सेप्ट को नए तरीके से दिखाती है, जहां रिश्ते सिर्फ खून से नहीं, बल्कि प्यार और अपनापन से बनते हैं।