सिनेमा 70mm मुंबई। आमिर खान की सुपरहिट फिल्म सरफ़रोश के 25 साल पूरे होने पर मुंबई में स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सरफ़रोश फिल्म की पूरी कास्ट एक साथ नज़र आई। ‘सरफरोश’ की खास स्क्रीनिंग पीवीआर जुहू, में हुई। इस मौके पर आमिर खान ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान ‘सरफरोश 2’ के बारे में बड़ी घोषणा की।

आमिर खान ने कहा, “मैं एक बात के बारे में कमिटेड हूं, कि हम निश्चित रूप से सही स्क्रिप्ट और सही तरह की फिल्म के साथ आने के लिए अब इसे गंभीरता से लेंगे। इसलिए जॉन आपको यहां काम करना होगा।” इसके अलावा, उन्होंने कहा “सरफ़रोश 2 बननी चाहिए मुझे भी ऐसा लगता है।”

Share.
Exit mobile version