समय भास्कर नई दिल्ली- प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में BRS की नेता के. कविता को गिरफ्तार कर लिया गया है। ED ने इसी मामले में उनके हैदराबाद वाले घर में छापेमारी की थी। सूत्रों के मुताबिक़ जांच एजेंसी को कई तरह के सबूत मिले हैं । एजेंसी ने उनसे पहले पूछताछ की और बाद में गिरफ़्तारी की घोषणा कर दी और इसके बाद उनको आगे की पूछताछ के लिए दिल्ली लाया जा रहा है। जहां कल उनकी कोर्ट में पेशी होगी।
उधर के कविता की तरफ़ से बयान जारी कर कहा गया है कि वो जाँच में पूरा सहयोग करेंगी। बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले में ED के. कविता से पहले भी पूछताछ कर चुकी है। खबरों की माने पिछली बार जब कविता ईडी के सामने उपस्थित हुई थीं तो उनका सामना हैदराबाद के व्यवसायी और मामले के आरोपी अरुण रामचंद्रन पिल्लई के बयानों से कराया गया था।