समय भास्कर मुंबई। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपाजिट ब्याज दरों में बदलाव की घोषणा की है। इसमें नियमित ग्राहकों को 15 महीनों की अवधि के लिए 8.50% और वरिष्ठ नागरिकों को 9.00% की ब्‍याज की गई है। इसमें प्लैटिना एफडी पर 0.20% की अतिरिक्त ब्याज मिलेगी और यह केवल 1 करोड़ से ऊपर और 2 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि पर लागू होगी

ग्राहक अब बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर भी सावधि जमा खोल सकते हैं । 7 मार्च, 2024 की प्रभावी तिथि से नियमित ग्राहकों, एनआरओ और एनआरई के लिए तीन प्रमुख बकेट में आरओआई का समायोजन किया गया है।

बैंक एसएफबी मासिक, त्रैमासिक और परिपक्वता पर ब्याज भुगतान विकल्पों की सुविधा देता है। टैक्स सेवर फिक्स्ड डिपॉजिट पांच साल की लॉक-इन अवधि के साथ आता है। उज्जीवन एसएफबी के मैनेजिंग डायरेक्‍टर और चीफ एक्‍जीक्‍यूटिव ऑफिसर, इतिरा डेविस ने बताया है कि “हमने छोटी अवधि के लिए अधिक ब्याज दर अपने ग्राहकों को देने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट में ब्याज दरें बढ़ाने की घोषणा की है।

नोट – बैंक की किसी भी स्कीम पर अमल से पहले एक बार स्वयं अपने स्तर से पता कर लें ।

 

Share.
Exit mobile version