समय भास्कर मुंबई: दुनिया भर के स्कॉलर, प्रैक्टिशनर्स, पॉलिसी मेकर्स को एक मंच पर साथ लाने के लिए बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड सायन्स (बिट्स) पिलानी का वर्क इंटीग्रेटेड लर्निंग प्रोग्राम्स डिवीज़न 15 और 16 अप्रैल 2024 को हैदराबाद कैम्पस में वर्क इंटीग्रेटेड लर्निंग पर इंटरनेशनल कॉन्फरन्स (ICONWIL-2024) का आयोजन करेगा। इसके माध्यम से उनके शोध परिणामों और नयी कल्पनाओं का आदानप्रदान हो सकेगा  । भारत सरकार के ऑल इंडिया कौंसिल ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन के चेयरमैन प्रोफ़ेसर (डॉ) टी जी सीताराम ने इस सम्मेलन  के प्रमुख अतिथि होंगे ।

इस सम्मेलन में मुख्य भाषण, पैनल चर्चाएं, पेपर और केस स्टडी प्रेज़न्टेशन्स शिक्षा और उद्योग दोनों क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नामचीन विचारक भाग लेंगे । प्रमुख वक्ताओं में ईटीएच जुरिच के प्रोफ़ेसर प्रो मनु कपूर, यूएसए की केंसास यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर-एमेरिटस प्रो डेनियल जोनाथन बर्नस्टेन, मैसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर-एमेरिटस प्रो नेल्सन लेसे, सिंगापूर यूनिवर्सिटी के असोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ लक्ष्मीनारायणन समयधाम, आईआईटी मद्रास के प्रोफ़ेसर डॉ एडमाना प्रसाद, एल एंड टी टेक्नोलॉजी सर्विसेस लिमिटेड के ग्लोबल हेड ऑफ़ इंजिनीयरिंग अकादमी के ग्लोबल हेड पी बी कोतूर होंगे। कॉन्फरन्स में पांच प्रमुख ट्रैक्स पर शोधकर्ताओं और चिकित्सकों के पेपर और केस स्टडी प्रेज़न्टेशन्स भी होंगे जिसमे वर्क इंटीग्रेटेड लर्निंग के भविष्य के लिए निर्देशों के बारे में दृष्टिकोण, शैक्षणिक प्रथाएं, मूल्यांकन मॉडल, नवाचार और सीखने की प्रौद्योगिकियां और उद्योग-अकादमिक सहयोग।

कॉन्फरन्स में ‘वर्क इंटीग्रेटेड लर्निंग’ के लिए तकनीक पर आधारित समाधानों पर ध्यान केंद्रित करने वाली एक छात्र प्रतियोगिता, “एडुफोर्ज” का भी आयोजन किया जाएगा। प्रतिभागियों को पांच अलग-अलग ट्रैक्स में अपने नवाचार को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा-एआई-सक्षम वर्क इंटीग्रेटेड लर्निंग, अनुभवों के ज़रिए शिक्षा के लिए अभिनव समाधान, तकनीक-सक्षम छात्र जुड़ाव और पीर लर्निंग, तकनीक-सक्षम मूल्यांकन और तकनीक-सक्षम छात्र सहायता प्रणाली। यूएसए की स्पान्डा एआई के सह-संस्थापक और चीफ इनोवेशन ऑफिसर केशव रंगराजन इस सम्मेलन में  जनरेटर एआई का लाभ उठाने पर एक व्यावहारिक कार्यशाला का आयोजन करेंगे  ।

 

Share.
Exit mobile version