सिनेमा 70mm। अपनी अदाकारी के लिए मशहूर गोविंदा पिछले कुछ सालों से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं। जब वह फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय थे तब उनकी एक आदत से ज्यादातर डायरेक्टर परेशान रहते थे। वह आदत थी फिल्म सेट पर देरी से पहुंचना।

दरअसल, ये किस्सा साल 1990 का है जब फ़िल्म आवारगी रिलीज हुई थी। इस फिल्म में पहले गोविंद को साइन किया गया था लेकिन फिल्म में थोड़ा बदलाव किया गया और दो हीरो को लिए जाने की बात होने लगी । दूसरे हीरो के लिए अनिल कपूर का नाम आया ।

इससे नाराज गोविंद डेट्स का बहाना बनाकर वह फिल्म छोड़ने को तैयार हो गए। मीडिया रिपोर्ट की माने धर्मेंद्र ने गोविंद को अपने घर बुलाया और समझाया लेकिन गोविंदा ने धर्मेंद्र की बात नहीं मानी तब जाकर नाराज होकर धर्मेंद्र ने गोविंद को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद एक्टर ने फिल्म के लिए हां कर दी और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी

Share.
Exit mobile version