फिरोजाबाद। सपा सांसद द्वारा सदन में राणा सांगा पर दिया गया बयान लगातार तूल पकड़ रहा हैं। जिसको लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन चल रहा हैं। शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क चौराहा से लेकर जैन मंदिर तक विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्यसभा सांसद का पुतला फूंका
इस दौरान अभाविप फिरोजाबाद विभाग के विभाग संगठन मंत्री आकाश राठौड़ ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता और राज्यसभा के संसद रामजीलाल सुमन के द्वारा की गई टिप्पणी उनके और उनकी दल की वास्तविक स्थित को बयां करती है।
मुगलों और तुर्की को का गुणगान करते करते आखिर कब तक ये तुच्छ मानसिकता से ग्रस्त लोग देश के महापुरुषों का अपमान करते रहेंगे, अभाविप मांग करती है कि तुच्छ और राष्ट्रविरोधी मानसिकता वाले इस नीच सांसद की सदस्यता को तत्काल प्रभाव से भंग की जानी चाहिए।
अभाविप कार्यकर्ता अतुल माथुर ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि बिना इतिहास को जाने सांसद के द्वारा की गई ये अमर्यादित टिप्पणी बर्दाश्त करने योग्य नहीं है इसके लिए उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। जिला SFS संयोजक आकाश शर्मा ने कहा लोकतंत्र की सबसे बड़ी पंचायत के सदस्य का नीचतापूर्ण असहनीय है, सपा के इस सांसद पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजना चाहिए, इस दौरान सौरभ राठौर, सुजल राठौर , गुलशन, कृष्ण गुप्ता, आयुष, राममोहन, यश, विशाल कुशवाह, विशाल राठौर, अनिल, निखिल गर्ग, राममोहन, गंगा, साहिल, हरीश, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।