सिनेमा 70mm मुंबई। अगर आपको भी एक्टिंग का शौक है तो फिर एक सुनहरा अवसर आपके लिए आ चुका है। विवेक की आने वाली फिल्म द दिल्ली फाइल्स के लिए कलाकारों की तलाश शुरू हो चुकी है। इसके लिए उन्होंने पैन इंडिया स्तर पर फिल्म की कास्टिंग शुरू कर दी है। महात्मा गाँधी और जिन्ना के किरदारों के लिए पोस्टर जारी किया गया है।आपको बता दें कि विवेक की पिछली फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने काफी सुर्खिया बटोरीं थी और फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 300 करोड़ के कमाई की थी। फिल्म कश्मीरी पंडितों के नरसंहार ही कहानी बयान करती है।
विवेक अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया पर कास्टिंग की जानकारी शेयर करते हुए लिखा है –
“कास्टिंग अलर्ट:
#TheDelhiFiles के लिए मोहनदास करमचंद गांधी और मोहम्मद अली जिन्ना की तलाश है।”
CASTING ALERT:
Looking for Mohandas Karamchand Gandhi and Mohammad Ali Jinnah for #TheDelhiFiles.
Details👇 pic.twitter.com/XWbKMNDILs
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) June 18, 2024