सिनेमा 70mm मुंबई। राजकुमार हिरानी की डंकी’ का डंका अब देश से बाहर भी बज रहा है। इस फिल्म की शंघाई इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल (SIFF) में स्क्रीनिंग होगी। इस फिल्म महोत्सव के लिए निर्देशक राजकुमार हिरानी को SIFF से निमंत्रण मिला है।
राजकुमार हिरानी को SIFF में फिल्म प्रतिनिधि के तौर पर इन्वाइट किया गया है। बता दें कि “डंकी” को 14 से 23 जून तक होने वाले SIFF 2024 के इंटरनेशनल पैनोरमा सेक्शन के लिए चुना गया है। SIFF में 15, 18 और 20 जून को “डंकी” की स्क्रीनिंग होगी। राजकुमार हिरानी की फिल्म को वैश्विक पहचान मिल रही है यह बात भारतीय सिनेमा के लिए अच्छा सूचक है।
इस फिल्म समारोह की बात करें तो शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (SIFF) की स्थापना 1993 में हुई थी और इसे इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म फेस्टिवल द्वारा मान्यता प्राप्त नॉन-स्पेशलाइज्ड कॉम्पिटेटिव फिल्म फेस्टिवल में से एक माना जाता है।