पंकज दुबे/वसई-विरार
विरार पुलिस ने अपने कार्यक्षेत्र में क्राइम पर अंकुश लगाते हुए, चेन स्नेचिंग के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, यह योजना बद्ध तरीके से चेन स्नेचिंग को अंजाम देते थे |
21 फरवरी को उक्त आरोपियों ने विरार के मनवेलपाडा मे एक चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया, जहां उन्होंने एक राहगीर को अपना शिकार बनाया, उसने वासुदेव म्हात्रे को कहा कि, ‘तूने मुझे धक्का दिया और सॉरी भी नहीं बोला’ ऐसा कहकर धक्का दिया और उनका चेन खींचकर सफ़ेद रंग की स्कूटी पर फरार हो गये, जिसकी शिकायत वासुदेव म्हात्रे ने विरार पुलिस स्टेशन में धारा 394, 34 के तहत 22 फरवरी को कर दी थी |
विरार पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय पवार की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, और तकनीकी सहायता की मदद से इस मामले में 3 आरोपियों को भिवंडी से गिरफ्तार कर लिया | पुलिस ने आरोपी के पास से 20 ग्राम की सोने की चेन को भी बरामद की है जिसकी बाजार मूल्य 110000 है |
पकड़े गए आरोपियों में से अजगर खान उर्फ अज्जू पर इसके पहले भी चोरी सहित कुल 9 मामले दर्ज हैं, यह कार्य वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, विरार के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय पवार, गुन्हे शाखा के पुलिस निरीक्षक सुशील कुमार शिंदे, ज्ञानेश फडतरे, अविनाश हालखिले, सचिन लोखंडे आदि ने किया |