समय भास्कर,शिकोहाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिध मंडल ने बड़ा बाजार में अजय मित्तल के प्रतिष्ठान पर नवागत प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार का शॉल और माला पहना कर स्वागत किया।इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक ने सभी व्यापारी भाइयों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि नगर में सर्दी के समय गश्त बढ़ा कर आप लोगों के प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की जायेगी। उन्होंने इस अवसर पर दुकानदारों से भी सीसीटीवी कैमरा लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर आपके प्रतिष्ठान पर सीसीटीवी कैमरा होगा,तो आपकी दुकान अधिक सुरक्षित रहेगी। घटना को अंजाम देने वालों को आसानी से पकड़ा जा सकेगा। स्वागत करने वालों में प्रिंस जैन,अजय मित्तल,अरुण गुप्ता,अनिल जैन,अरविंद गुप्ता,शिवमं मित्तल,मोहित जैन आदि व्यापारी मौजूद रहे।
आज के बॉलीवुड कलाकार जिन्होंने बाल कलाकार के रूप में कभी किया था काम