500 ग्राम चरस बरामद, जेल भेजा
समय भास्कर,शिकोहाबाद। थाना पुलिस ने एटा चौराहा के समीप से बीती रात एक व्यक्ति को 500 ग्राम चरस समेत गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा है।प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि वे उप निरीक्षक अशेष कुमार,हेड कांस्टेबिल ज्ञान सिंह और विशाल कुमार के साथ एटा रोड पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एटा चौराहे के समीप मुस्तफाबाद रोड स्थित मोड़ से आरोपी मोनू को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 500 ग्राम चरस बरामद हुआ। इस संबंध में आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी मोनू निवासी बोदला लाल मस्जिद के पास थाना जगदीशपुरा आगरा को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

Share.
Exit mobile version