समय भास्कर,शिकोहाबाद। थाना पुलिस ने दो नवंबर को स्कूल पढ़ने गई आठ वर्षीय छात्रा के साथ गांव के ही एक युवक ने उसका गला दबाकर मारने और छेड़छाड़ करने का प्रयास किया था। पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक आठ वर्षीय छात्रा गांव के समीप दूसरे गांव में स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने गई थी। जब वह स्कूल में पढ़ने पहुंची तो वहां गांव का ही एक युवक मिला। उसने छात्रा का गला दबा कर उसे मारने का प्रयास किया। इतना ही नहीं छात्रा के साथ गलत हरकतें भी कीं। जिसकी जानकारी होने पर ग्रामीण और शिक्षकों ने उसे जमकर पीटा और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी का नाम धर्मवीर सिंह बताया है।
आज के बॉलीवुड कलाकार जिन्होंने बाल कलाकार के रूप में कभी किया था काम