समय भास्कर,शिकोहाबाद। शुक्रवार को विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए हादसों में मिहला समेत तीन लोग घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।पहली घटना थाना क्षेत्र के अंतगर्त मैनपुरी रोड स्थित नगला केवल के समीप हुई। जिसमें सड़क पार कर रही महिला रेशम देवी (52) पत्नी नवाब सिंह निवासी नगला केवल को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। हादसा होने के बाद चालक बाइक लेकर भाग गया। उधर सड़क पर घायल पड़ी महिला को देख गांव के लोग एकत्रित हो गए और एंबुलेंस बुला कर महिला को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेजा। वहीं दूसरी घटना नसीरपुर थाना क्षेत्र में नसीरपुर कट के पास हुई। यहां हाथरस के थाना जलेसर के गांव मुकटपुरा निवासी सोनू (22) पुत्र पुष्पेंद्र बेहोशी की हालत में मिला। बताया गया है कि सोनू हाथरस से लखनऊ जा रहा था। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर नसीरपुर कट के पास बेहोशी की हालत में मिला।
बेहोशी की हालत में युवक को एंबुलेंस लेकर अस्पताल आई। तीसरी घटना भी नसीरपुर कट के पास बाइक सवार को मैक्स ने टक्कर मार कर घायल कर दिया। घायल मोहित पुत्र मनोज कुमार निवासी रामनगर अपनी मां ऊषा देवी के साथ बाइक से शिकोहाबाद आ रहा था। नसीरपुर कट पर मैक्स ने टक्कर मार दी, जिसमें वह घायल हो गया।वहीं चौथी घटना मक्खनपुर थाना क्षेत्र अंतगर्त हुई,जिसमें बाइक सवार रामू पुत्र प्रमोद,मौसेरा भाई रिंकू पुत्र रामप्रकाश और खुशी पत्नी रिंकू निवासी आसदेवमई नूरपुर थाना जसराना घायल हो गये। रिंकू बाइक चला रहा था और हैलमेट नहीं लगाये हुए थे। इसके साथ ही ट्रिपल राइडिंग भी कर रहा था। घटना के दौरान स्कार्पियो चालक टक्कर मार कर भाग गया।