सिनेमा 70mm। साउथ के सुपरस्टार सूर्या शिवकुमार की फिल्म ‘कांगुवा का टीजर जारी होने के बाद उनके फैंस के बीच और सोशल मीडिया में काफी बातों हो रही है। स्टूडियो ग्रीन द्वार बनाई जाने वाली फिल्म का टीज़र रिलीज़ होने की बाद इस फिल्म के बजट की चर्चा होने लगी है। कांगुवा’ के टीज़र ने अपनी सभी को उत्साहित कर दिया है। आने वाली फिल्म ‘कांगुवा’ में सूर्या को शक्तिशाली योद्धा और बॉबी देओल को खलनायक के रूप में देखने वाले हैं।

‘कांगुवा’ सिर्फ़ अपनी कास्ट की वजह से ही नहीं, बल्कि अपने बजट को लेकर चर्चा में हैं। यह साल की सबसे बड़ी फ़िल्मों में से एक बताई जा रही है । इसका बजट 350 करोड़ से ज़्यादा बताया गया है। ‘कांगुवा’ अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म है तो ऐसा कहना गलत नहीं होगा । मशहूर स्टूडियो ग्रीन ने इस फिल्म को बनाने के लिए किसी तरह की कसर नहीं छोड़ी है। ‘कांगुवा’ दो अलग-अलग समय की कहानी है। इसमें प्राचीन ऐतिहासिक समय और आज के समय की कहानियां हैं ।

आपको बता दें की ‘कांगुवा’ का बजट इस साल की ‘सिंघम अगेन’ और ‘पुष्पा द रूल’ जैसी दूसरी बड़ी फिल्मों से भी ज़्यादा है। टीजर में बॉबी का खलनायक का किरदार , सूर्या के बहादुर योद्धा का किरदार दर्शकों का ध्यान खींचने में सफल हुए है। इसमें बहुत सारा एक्शन, वायलेंस और ड्रामा दर्शकों को देखने को मिलेगा ।

इस फिल्म का निर्देशन शिवा के ‘कांगुवा’ ने किया गया है, और स्टूडियो ग्रीन ने इसको बनाया। साथ मिलकर, मेकर्स ने हॉलीवुड के स्टैंडर्ड तक पहुँचते हुए फिल्म को एक ग्लोबल वाइब दिया है। के.ई. ज्ञानवेल राजा जिन्हें ‘सिंघम’ सीरीज़, ‘परुथी वीरन’, ‘सिरुथाई’ और अन्य जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने ‘बाहुबली द बिगिनिंग’ जैसी हिट फ़िल्म का भी वितरण किया हैं। फिल्म में वेट्री पलानीसामी की सिनेमैटोग्राफी और ‘रॉकस्टार देवी श्री प्रसाद’ का म्यूजिकल स्कोर है।

Share.
Exit mobile version