समय भास्कर,फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने थाना एका का आकस्मिक निरीक्षण किया। कई बिंदुओं पर निर्देश दिए। बिना सूचना गैरहाजिर होने तथा लापरवाही बरतने पर एक आरक्षी को लाइन हाजिर किया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अचानक थाना एका पहुंच गए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान जनसुनवाई रजिस्टर,अपराध रजिस्टर,ग्राम अपराध रजिस्टर,त्यौहार रजिस्टर एवं सीसीटीएनएस पर चल रहे कार्यों की समीक्षा की।
आईजीआरएस,यूपी कॉप एवं महिला अपराधों से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध निस्तारण के लिए सम्बन्धित को निर्देश दिए। उन्होंने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। बाद में उन्होंने अभिलेखों को अद्यावधिक रखने हेतु सम्बन्धित को दिशा-निर्देश दिये।थाने पर साफ सफाई कराने को कहा। थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ विनम्र व्यवहार कर उनकी समस्याओं को हल करने की बात कही। एसएसपी ने बिना सूचना दिये थाने से गैरहाजिर होने एवं अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर आरक्षी आजाद अली को लाइन हाजिर कर दिया।