संवादाता/मीरा-भाईंदर। राजस्थानी जन जागरण सेवा संस्था द्वारा हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी सावन माह में तीज सिंजारे के उपलक्ष में ” सावन की फुहार ” का आयोजन किया जा रहा है सहयोगी संस्था के रूप में ओजस नारी फाउंडेशन का साथ है संस्था के अध्यक्ष गजेंद्र भंडारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मिरा भायंदर विधानसभा चुनाव प्रमुख एड रवि व्यास रहेंगे यह आयोजन संस्था द्वारा हर वर्ष सावन महीने में किया जाता है।

इस वर्ष शनिवार 19 अगस्त को दोपहर 3 बजे से भायंदर पश्चिम स्थित माहेश्वरी भवन में होगा! जिसमे सुप्रसिद्ध गायिका रितु शर्मा व ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा जिसमें राधा कृष्णा की झांकी व अन्य मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे! फाउंडेशन की अध्यक्ष गायत्री पचलंगीया के अनुसार महिलाओं के लिए फैंसी ड्रेस व नृत्य प्रतियोगिता एवं विजेताओं को आकर्षक उपहार व कूपन द्वारा लक्की ड्रा भी निकाला जाएगा! कार्यक्रम की व्यवस्था संस्था के सचिव ओमप्रकाश कावड़िया द्वारा की जा रही हैं!

Share.
Exit mobile version