स्थानिक पत्रकार ने किया मदत, तो मनसे ने दी आंदोलन की चेतावनी
पंकज दुबे मीरा-भाईंदर | भायंदर पश्चिम में स्थित पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल में डेड बॉडी फ्रीज़र का अभाव है, एक ताजा मामले में यह बात सामने आई है, जहां अस्पताल प्रशासन ने डेड बॉडी फ्रीज़र का हवाला देते हुए शव लेने से इनकार कर दिया, बाद में वहां के स्थानिक पत्रकार अनिल नौटियाल के मदत से शव को बर्फ के सहारे एंबुलेंस में रखा गया |
पत्रकार अनिल नौटियाल ने कहां की उन्हें इसकी जानकारी
रात को लगभग 2:00 बजे मिली, शव को अस्पताल मे लाया गया था,जिसका दाह-सस्कार सुबह होना था, परन्तु अस्पताल मे डेड बॉडी फ्रीजर ना होने की वजह से शव को एम्बुलेंस मे रखा गया | उन्होंने विधायको से इस विषय पर संपर्क करना चाहा, पर संपर्क नही हो सका |
145 विधानसभा अध्यक्ष, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता संदीप राणे ने इस मामले पर दोनों विधायकों को आड़े हाथों लिया है, उन्होंने कहा कि आप लोग टेंडर और भवन निर्माण से बाहर निकलकर इन समस्याओं पर इनका कब दोगे?संदीप राणे ने कहां की इन समस्याओं के समाधान के लिए हम खर्च वहन करने को तैयार है, बस आप हमें जिम्मेदारी दे दो | उन्होंने कहा कि अगर इसका समाधान जल्द नहीं होता तो मनसे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी |
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल में कुल 21 डेड बॉडी फ्रीजर है, जिसमें से 9 पहले से ही खराब है, और बचे हुए डेड बॉडी फ्रीजर मे लावारिस शव पहले ही रखी हुई है अस्पताल प्रशासन का कहना है कि उन्होंने बिगड़े हुए डेड बॉडी फ्रीजर की शिकायत की है, पर अभी तक उसका समाधान नहीं हो पाया है |
ज्ञात हो की मीरा-भाईंदर, वसई विरार पुलिस आयुक्तालय को जो लावारिस शव मिलते हैं पुलिस उसकी पहचान होने तक यहां रखती है, पुलिस प्रशासन ने कहा कि लावारिस शव मिलने के बाद उसकी पहचान होने के लिए एक अवधि तक शव रहना पड़ता है | इसलिए कुछ लावारिस शव अभी तक रखे गये है |