मोबाइल कार चाकू और चोरी में प्रयुक्त उपकरण बरामद
फिरोजाबाद। थाना उत्तर पुलिस ने मंगलबार की शाम जलेसर रोड स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर स्कूल की दीवार के समीप चोरी की योजना बना रहे 7 चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 मोबाईल एक इको कार 5 चाकू 5 पेशकश 3 हथौड़ी आदि सामान बरामद करने में सफलता हासिल की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में वाहन चेकिंग एवं वाँछित अपराधी की तलाश के साथ चोरी लूट नकबजनी छिनैती आदि आपराधिक घटनाओं को रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलबार की देर शाम थाना प्रभारी उत्तर के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जलेसर रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल की दीवार के पीछे छापा मारकर ,चोरी की योजना बनाते हुए 07 चोरों को गिरफ़्तार कर लिया। और उनके कब्जे से उक्त चोरी का सामान के अलावा चोरी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किये है।

पुलिस अधीक्षक नगर ने गिरफ्तार चोरों के नाम विशाल जाटव उर्फ चौथा पुत्र राजू निवासी गली नम्बर 5 मोहल्ला खेड़ा थाना उत्तर नीरू उर्फ विकास पुत्र श्रीकृष्ण , शिवम पुत्र महेश चन्द्र शाहिल गौस्वामी पुत्र राजू नवनीत उर्फ नितिन पुत्र आशाराम सभी निवासी कबीर नगर थाना उत्तर पंकज उर्फ विजय पुत्र मानसिंह निवासी गाँव फडोरा जनपद मैनपुरी हाल निवासी कबीर नगर गली नम्बर 4 थाना उत्तर भोला उर्फ जितेन्द्र पुत्र पूरन सिंह निवासी आनन्द नगर खेड़ा बताये है।

पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार चोरों से पूँछ तांछ की गई तो उन्होंने बताया कि हम सभी लोग इको कार में बैठकर गोवर्धन, मथुरा , वृंदावन तथा फिरोजाबाद के मंदिरों में जाते है। और योजनाबद्ध तरीके से दर्शनार्थियों एवं चलते फिरते राहगीरों की जेब से बेगो से मोबाइल तथा अन्य कीमती सामान चोरी कर लेते है। चोरों ने पुलिस को यह भी बताया कि वह चोरी किये गये मोबाइलों को साइबर अपराधियो के अलावा राह में चलते फिरते लोगों को बेच देते है। हम सभी अपनी सुरक्षा हेतु अपने पास धारदार चाकू रखते है, बेचे हुए मोबाइलों एवं अन्य सामान की बिक्री से जेब खर्च चलते है। चोरों ने यह भी बताया कि हम लोग एकांत में बन्द घरों का ताला तोड़कर कीमती सामान को चोरी कर लेते है।

Share.
Exit mobile version