• विद्यालय के बच्चों को बांटी गई पेन पेंसिल,किताबें एवं मिठाइयां

समय भास्कर,शिकोहाबाद। 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम साडूपुर स्थित श्री शिव शंकरलाल पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आजादी का पर्व मनाकर कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य अतिथि वरुण दीक्षित व विशिष्ट अतिथि दीपक शर्मा ने विद्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तिरंगा को सलामी दी। राष्ट्रीय गान के बाद देश की आजादी के स्वर्णिम पलों को याद किया। विद्यालय के प्रबंधक अमित मिश्रा,संस्था अध्यक्ष अनुराग मिश्रा एडवोकेट व मुख्य अतिथि वरुण दीक्षित एवं विशिष्ट अतिथियों और विद्यालय स्टाफ ने महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया। विद्यालय के शिक्षकों ने मुख्य अतिथियों एवं स्कूल प्रबंधक और अध्यक्ष का माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने वीर सपूतों की शान में कई गीत प्रस्तुत किए और विद्यालय के बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया। इस मौके पर अतिथियों द्वारा विद्यालय के छात्र छात्राओं को पेन पेंसिल,कॉपी किताबें बांटे गए।

मुख्य अतिथि वरुण दीक्षित ने विद्यालय के बच्चों से भारत माता को आजादी दिलाने वाले वीर सपूतों को याद कर उनके बताएं मार्ग पर चलने का आह्वान किया और आजादी का महत्व बताया। विशिष्ट अतिथि दीपक शर्मा ने बच्चों से कहा कि लोगों ने देश को आजादी दिलाने में अपने जान की आहुति दे दी,ऐसे वीर सपूतों को हम नमन करते हैं। प्रबंधक अमित मिश्रा ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में क्रांतिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान है। हमें स्वतंत्रता दिलाने वाले भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव आदि क्रांतिकारियों के बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए।

संस्था अध्यक्ष अनुराग मिश्रा एडवोकेट ने कहा कि आजादी का मतलब यह नहीं है कि हम कुछ भी गलत काम करें। शराब गुटखा, बीड़ी पिए। हमें आजादी का सही मतलब समझना होगा तभी हम कुछ अच्छा कर सकते हैं। विशिष्ट अतिथि रमेश ओझा एडवोकेट ने बच्चों को सत्य की राह पर चलने का पाठ पढ़ाया और आजादी का महत्व बताया।स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय में शाम तक कार्यक्रम चलते रहे। इस अवसर पर वरुण दीक्षित,दीपक शर्मा,अमित मिश्रा,अनुराग मिश्रा एडवोकेट,रमेश ओझा एडवोकेट,विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र,शिक्षक दीपक बाबू,लिपिक सुनील यादव व स्कूली बच्चे एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

 

Share.
Exit mobile version