-सामुदायिक शौचालय पर तैनात केयर टेकर के खाते में डाली मनरेगा की धनराशि
फिरोजाबाद। केंद्र और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा में जिम्मेदार ही पलीता लगाने का काम कर रहे हैं। मनरेगा योजना में फर्जी हाजिरी दर्शाकर सरकारी धनराशि के बंदरबांट के नए मामले सामने आ रहे हैं।ऐसा ही एक मामला विकास खंड हाथवंत की ग्राम पंचायत कमालपुर रखावली में सामने आया है। कमालपुर रखावली में सामुदायिक शौचालय पर कार्यरत महिला केयर टेकर के मनरेगा जॉब में फर्जी हाजिरी दर्शाकर करीब अड़तीस हजार रुपए उसके बैंक खाते में हस्तांतरित कर दिए जबकि केयर टेकर को ग्राम पंचायत से मानदेय भी दिया जा रहा था। ग्राम पंचायत कमालपुर रखावली में पंचायत सचिव बदलते रहे लेकिन फर्जी हाजिरी का यह गोरखधंधा बरकरार चलता रहा। वित्तीय वर्ष 2023 में 81 तथा 2024 में भी 81 फर्जी हाजिरी दर्शाकर लगभग अड़तीस हजार रुपए केयर टेकर के बैंक खाते में हस्तांतरित किए गए हैं।
मामले की शिकायत जब मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज हुई तो हाथवंत खण्ड विकास अधिकारी जितेंद्र बाबू यादव ने मामले की जांच अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक तिवारी को दी। एपीओ की जांच रिपोर्ट में वित्तीय अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। मामला उजागर होने के बाद खण्ड विकास अधिकारी ने दोषी ग्राम प्रधान तथा पंचायत सचिवों से धनराशि की वसूली का आदेश जारी कर दिया है।
वहीं शिकायतकर्ता ने वित्तीय अनियमितता तथा भ्रष्टाचार के दोषी ग्राम प्रधान तथा पंचायत सचिवों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।