समय भास्कर,फिरोजाबाद। रामगढ़ पुलिस ने तीन माह से लापता तीन बच्चों को बरामद कर लिया है। पुलिस ने बरामद बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत थाना रामगढ़ पुलिस ने तीन माह पूर्व लापता तीन बच्चों को बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि जनवरी में वादी मनोज कुमार पुत्र सियाराम निवासी प्रेम नगर सैलई पेट्रोल पंप के सामने वाली गली थाना रामगढ़ ने अपने बेटा ओम 13 वर्ष, जय 10 वर्ष व मोहल्ले का लड़का जगदीश 11 वर्ष (तीनों के काल्पनिक नाम) बच्चों के घर से बिना बताए कहीं चले जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना रामगढ़ पर पंजीकृत किया।
इसके बाद थाना रामगढ़ पुलिस टीम ने बालकों को बरामद करने के लिए बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन, तथा सभी सम्भावित स्थानों पर काफी समय से लगातार तलाश किया गया। वृहद स्तर पर किये गये प्रचार प्रसार आदि व भारी अथक प्रयास से लापता तीनों अपहृत ओम,जय और जगदीश को कोटला रोड मंडी से सकुशल बरामद कर लिया। तीनों बच्चों के परिजनों ने रामगढ़ पुलिस का आभार व्यक्त किया। बच्चों को बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार,व उनि संजुल पाण्डेय,हैका प्रहलाद,राजकुमार,योगेश कुमार,मोहन श्याम,योगेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

 

Share.
Exit mobile version