शिकोहाबाद। बुधवार को सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में धूमधाम के साथ भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। छोटी बच्चियो ने साथी बच्चों के हाथ पर राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया। बच्चों के लिए विद्यालय में राखी कॉम्पिटिशन,रंगोली कॉम्पिटिशन और कार्ड मेकिंग कॉम्पिटिशन भी रखा गया। जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इस दौरान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों ने बताया कि हमने इस बार स्कूल में राखी कॉम्पिटिशन में भाग लिया है। हमने जो राखी बनाई हैं, वह हमारे देश की रक्षा करने वाले फौजियों के लिए भेजी जाएंगी। हम इससे बहुत खुश हैं। बच्चों ने नृत्य,गायन और नाटक के माध्यम से रक्षाबंधन कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिये।
विद्यालय के संरक्षक डॉ. सुकेश यादव और निर्देशिका डॉ. गीता यादव ने कहा हमें खुशी है, कि स्कूल में इस तरह के पर्वों की जानकारी दी जा रही है। इससे बच्चों को अपने त्योहारों के बारे में जानकारी मिलती है। इस तरह के त्योहारों को लेकर जो स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, उससे बच्चों को काफी कुछ सीखने को मिलता है। प्रधानाचार्या एकता शर्मा ने बताया कि रक्षाबंधन प्रेम का त्योहार है। हमें इस त्योहार से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। उनके शब्दों से बच्चों को बहुत प्रेरणा मिली।