-पुलिस ने मामला शांत कराकर शव पोस्टमार्टम को भेजा

शिकोहाबाद। नेशनल हाईवे पर आरौंज की पुलिया के समीप साइकिल सवार व्यक्ति को ट्रक ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने शव को रख कर जाम लगाने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाबुझा कर मामला शांत करा दिया। और शव पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद भेज दिया।

राज बहादुर (55) पुत्र बेताल सिंह निवासी आरौंज साइकिल से बाजार आ रहे थे। जब वह हाईवे पर पहुंचे तो शिकोहाबाद से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार के लोग चीख पुकार करते हुए मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरु कर दिया। ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर जाम लगाने का प्रयास किया,लेकिन हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर मामला शांत कर दिया। इसके बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया। ग्रामीणों का कहना है कि आरोंज कट बंद करने से यहां हादसे बढ़ गये हैं। स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए अंडर पास शीघ्र बनाया जाए। जिससे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

वहीं थाना अरांव क्षेत्र अंतर्गत स्कार्पियो ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। दोनों घायलों को लेकर एंबुलेंस अस्पताल आई। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने परीक्षण के बाद पिंकी उर्फ लालबहादुर (40) पुत्र रामगोपल निवासी नगला धर्म को मृत घोषित कर दिया। वहीं रिंकू पुत्र रामवीर घायल हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों युवक बाइक से अरांव से आ रहे थे। तभी कवीरपुरा के समीप स्कार्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी,जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। युवक की मौत की जानकारी होते ही परिवार में चीख पुकार मच गई और परिजन ग्रामीणों के साथ अस्पताल पहुंच गये। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद भेज दिया।

Share.
Exit mobile version