15 मोबाइल,दो मोटरसाइकिल, दो तमंचा बरामद
समय भास्कर, फिरोजाबाद। थाना उत्तर पुलिस व सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से राह चलते व्यक्तियों से मोबाइल लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 मोबाइल, दो मोटर साइकिल और दो तमंचा बरामद किये हैं। पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा जा रहा है।
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में मोबाइल लूट,चोरी करने वाले गिरोह के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिये। उत्तर पुलिस टीम ने सर्विलांस टीम के सहयोग से बृहस्पतिवार सुबह चौकी आगरा गेट क्षेत्र में चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर नाले की पटरी रहना से लूट करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को अलग स्थानों से छीने गये चोरी,लूट के 15 मोबाइल फोन,दो काली पल्सर मोटरसाइकिल दो तमंचा और दो कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को पकड़े गये आरोपियों ने अपने नाम देवेन्द्र गोस्वामी उर्फ करुआ पुत्र बबलू गोस्वामी निवासी एके टॉकीज के पास विजयनगर छारबाग, कृष्णा वर्मा पुत्र जमुना दास निवासी स्वर्ग आश्रम के पास, छोटू वर्मा पुत्र सीताराम एके टाकीज के पास,सीपू गुप्ता उर्फ सतेन्द्र पुत्र राकेश गुप्ता निवासी एके टाकीज के पास पथवारी मंदिर के सामने, शिवम पुत्र वीरी सिंह निवासी गोले होटल रामनगर छारबाग,और राघव उर्फ राघवेन्द्र पुत्र साहूकार वर्मा निवासी रामनगर छारबाग थाना लाइनपार बताया। प्रभारी निरीक्षक वैभव कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा जा रहा है।गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष वैभव कुमार सिंह थाना उत्तर,उनि. अमित तोमर सर्विलांस प्रभारी,उनि. अर्जुन राठी चौकी प्रभारी आगरा गेट,उनि. स्वप्निल कश्यप,कांस्टेबल अशोक कुमार राघव,अजीत सिंह,नीलेश कुमार,सत्यदेव सिंह,कृष्ण कुमार सर्विलांस सेल,रवि कुमार थाना उत्तर मौजूद रहे।