फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र में रविवार युवक की हत्या के मामले में पांच लोगों तथा कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। शव का पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इंद्रपुरी निवासी कन्हैया 19 वर्ष की रविवार की रात पीट पीट कर व धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। वह अपने दोस्तों के साथ बाइक से ककरऊ की तरफ जा रहा था। झलकारी नगर पर युवकों ने शराब के नशे में उसकी गाड़ी रोक मारपीट की।
हत्या के मामले में भाई अखिलेश ने अजय पुत्र संतोष कुमार,दाताराम पुत्र दुशासन उसके भाई दीनदयाल,देशराज पुत्र बनवारी तथा दुर्गेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसके अलावा कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराई है। मृतक के पिता का कहना था उनकी किसी से कोई लड़ाई नहीं है। शराब के नशे में ही लोगों ने उसके बेटे के साथ मारपीट कर हत्या कर दी।पुलिस ने मामले में अजय व देशराज और दाताराम को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य लोगों की तलाश में पुलिस संभावित इलाकों में दबिश दे रही है।