समय भास्कर,फिरोजाबाद। थाना लाइनपार पुलिस ने सोशल मीडिया पर तमंचा लहराने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सुमित उर्फ खत्री(19) पुत्र लाल सिंह यादव निवासी ढोलपुरा थाना लाइनपार को अवैध 315 बोर तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ रेलवे ढोलपुरा पुल के नीचे से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए सुमित उर्फ खत्री ने सोशल मीडिया पर तमंचा लहराते हुए एक फोटो डाला था। यह फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद थाना लाइनपार पुलिस ने युवक सुमित उर्फ खत्री को गुरुवार गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष लाइनपार सचिन कुमार, उप निरीक्षक संतोष सिंह और कॉन्स्टेबल अरुण कुमार मौजूद रहे।

Share.
Exit mobile version