झारखंड से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की ओर से सुप्रीम कोर्ट को लेकर दिए गए बयान पर सियासत देखने को मिल है. बीजेपी सांसद के बयान पर विपक्ष ने एकजुट होकर बीजेपी और पीएम मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. वहीं निशिकांत के बयान से बीजेपी ने खुद को अलग कर लिया है. बीजेपी का साफ कहना है कि यह बयान सांसद के अपने विचार हैं. पार्टी का इससे संबंध नहीं है. वहीं अब बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन मिश्रा ने निशिकांत दुबे का कथित तौर पर समर्थन किया है. निशिकांत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मनन मिश्रा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को अपना काम और संसद को अपना काम करना है.
आज के बॉलीवुड कलाकार जिन्होंने बाल कलाकार के रूप में कभी किया था काम