Samay Bhaskar/ Actabhi –
जब से बिग बॉस का कॉन्सेप्ट आया है तभी से नौटंकी चालू है।इस तरह की नौटंकी को दर्शक देखते भी हैं । चाहे वो बिग बॉस टीवी पर हो या बिग बॉस ott पर । विवाद तो होता ही रहा है । विवाद के कारण शो चर्चाओं में रहता है ? ऐसा मेकर्स को लगता है ? विवाद होगा तो चर्चा होगी और चर्चा होगी तो मीडिया उसको कवर करेगा और लोग उस विवाद के कारण उस शो को देखेंगे और शो हिट ? लेकिन सोचने वाली बात यह है कि क्या बिग बॉस का शो इस हद तक गिर गया है कि कन्टेन्ट के नाम पर हिंसा यानी थप्पड़ मरना भी सही होता चला जा रहा है।बिगबॉस के निर्माताओं को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है ।
उनको सिर्फ़ शो के चलने से मतलब है । अब लाइक शेयर और कमेंट ही सब कुछ है ? बिग बॉस का नियम जो बताया गया है कि यदि कोई प्रतिभागी किसी दूसरे प्रतिभागी पर किसी भी तरह की हिंसा करता है तो उसको शो से निकाल दिया जाता है। लेकिन बिग बॉस का मंच घटियापन में इतना गिर चुका है कि क्या ही कहें । थप्पड़ मारना अब इस घर का हिस्सा बनाता चला जा रहा है ? बिग बॉस टीवी में अभिषेक कुमार ने समर्थ को चांटा जड़ दिया था। नियम के हिसाव से उसको घर से निकाला जाना चाहिए था पर नहीं निकला । चांटा मारने के बाद वो हीरो बन गया। सोशल मीडिया पर उसके सपोर्ट में क्या क्या नहीं कहा गया । और जिसने थप्पड़ खाया वो खलनायक ।
वहीं बिग बॉस ott 3 में यूटूबर अरमान मालिक ने यूटूबर विशाल पांडेय को चांटा मार दिया। विशाल ने अरमान मलिक के लिए कुछ बोला था और उसने गुस्से में आकर विशाल को चाटा मार दिया । प्रश्न यह उठता है कि क्या शो को चर्चा में बनाये रखने के लिए अब बिग बॉस की टीम इस हिंसा को हरी झंडी दे दी है। लगता तो ऐसा ही है ! पिछले और इस सीज़न में इस हिंसा के चलते ना ही अभिषेक कुमार को और ना ही अब अरमान मालिक को बहार निकाला गया। लेकिन शो के मेकर्स ने इन लोगो को नहीं निकाला । बस पूरे सीज़न के लिए नॉमिनेट कर दिया । ये सही है ! जो लोग पब्लिसिटी के लिए शो में आये हैं । वो अपने एजेंडे में सफल है ।
उसको पता है थप्पड़ मारने से क्या होगा ? इस थप्पड़ कांड के बाद मीडिया हो या सोशल मीडिया सब जगह इस बात की चर्चा हो रही है। बिग बॉस की टीआरपी हाई। लोगो की बात करें तो लोग तो क़त्ल को भी जस्टिफाई करने लगेंगे। इससे लोगो का हौसला बढ़ेगा।अगर पिछले सीज़न में अभिषेक कुमार को हिंसा करने पर घर से निकाल दिया गया होता तो आज अरमान मलिक की थप्पड़ मारने की हिम्मत नहीं होती । ऐसा ना हो की कल को बात इतनी बढ़ जाये की बात हाथ से ही निकल जाये।
सरकार को इस शो के कंटेंट पर कड़ी नज़र रखनी चाहिए और हिंसा को गंभीरता से लेकर कार्यवाही करनी चाहिए।