सिनेमा 70 mm भारतीय फिल्म जगत में कुछ निर्देशक ऐसे होते हैं जो अपनी पहली फिल्म से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लेते है। दिबाकर बनर्जी ऐसे ही एक निर्देशक का नाम है।अपनी पहली से फिल्म खोसला का घोसला से फ़िल्मी दुनिया में अपनी छाप छोड़ने वाले निर्देशक अपनी कहानी कहने के अंदाज़ को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहते हैं। एक आम जीवन से सम्बंधित कहानी को सिनेमा के परदे पर उस कहानी को दर्शकों तक पहुंचाने और आम जन को झकझोर देने की ताकत रखते हैं। दिबाकर बनर्जी के बारे में एक बात तो कही जा सकती है कहानी वो शानदार चुनते हैं। एलएसडी 2 के गाने भी लोगो को पसंद आ रहे हैं।
2010 में आई लव सेक्स और धोखा फिल्म से यह बात साबित हो जाती है। उस समय वह फुटेज बेस्ड फिल्म लेकर आए थे, जिसमें कैमरे के समय के प्यार को दिखाया गया था। वह कहानी सभी के लिए नई थी और कहा जाए तो आज के समय के दर्शकों के लिए भी वह अनोखी है। बात एलएसडी के सीक्वल की करें तो दिबाकर अब दर्शकों के लिए लव सेक्स और धोखा 2 लेकर आने वाले है हैं। फिल्म के मेकर्स ने एक BTS वीडियो शेयर किया है जिसमें दिबाकर फिल्म सेट पर कैसे काम करते हैं। इस वीडियो के माध्यम से दर्शकों के जानने को मिलेगा।
BTS में दिबाकर फिल्म निर्माण के दौरान कैसे काम करते है इसमें देखा जा सकता है।
बता दे कि दिबाकर सबसे पसंदीदा फ्रेंचाइजी को सिल्वर स्क्रीन पर बेहद शानदार तरीके से लाने में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे में, मेकर्स ने अब दिबाकर की फिल्म को बनाने के दौरान की झलक शेयर कर दी है।
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन ने लिखा है –
“लाइट्स, साउंड, दिबाकर! 🎥
#LSD2 सिनेमाघरों में 19 अप्रैल से होगी! 💓”
वीडियो में दिबाकर बनर्जी को फिल्म मेकिंग करते हुए देखा फिल्म देखने जैसा ही अनुभव लग रहा है। लव सेक्स और धोखा के पहले भाग से ज्यादा लव सेक्स और धोखा 2 काफी ज्यादा बोल्ड होने वाला है। फिल्म के ट्रेलर को देखकर अंजादा लगाया जा सकता है।